नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा हैं। 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 58 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली : पाकिस्तान को दूसरा झटका लग चुका है। स्पिनर राधा यादव ने ओपनर मुनीबा को आउट कर दिया। मुनीबा अली गेंद को बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गईं। पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद दो विकेट पर 42 रन है। बिस्माह मारूफ 22 और निदा डार 0 रन पर नाबाद हैं।
दिल्ली : जंगपुरा एक्सटेंशन (दिल्ली) में फरीदाबाद के बिज़नेसमैन से बंदूक की नोक पर ₹50 लाख लूटने के आरोप में पुलिस ने एक 19-वर्षीय युवक को गिरफ्तार व एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। युवक पॉलिटेक्निक का प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने लूटी नकदी व आरोपियों द्वारा मौके से भागने के लिए इस्तेमाल वाहन को ज़ब्त कर लिया है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में रविवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए गए व उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंकी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध करने वाले स्थानीय बीजेपी नेता व कार्यकर्ता थे। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है।
अदाना: तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद 90 घंटे से अधिक समय से मलबे में फंसे एक कुत्ते को सुरक्षित बचाया गया है। कुत्ते को बचाए जाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बचाव दल के लोग कुत्ते को पानी पिलाते दिख रहे हैं। भूकंप के कारण तुर्किये और सीरिया में 29,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली : कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस व जस्टिस संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट व जस्टिस जसवंत सिंह की त्रिपुरा के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति हुई है।
मैसूर: रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मैसूर में रेप का केस दर्ज हुआ है। ईरान की एक महिला ने आरोप लगाया कि आदिल ने शादी का वादा कर उसका रेप किया। बकौल महिला, 5 महीने पहले शादी की बात करने पर आदिल ने कहा कि कई लड़कियों से उनके ऐसे संबंध हैं।
मुंबई: देश के सभी 12 सरकारी बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 29,175 करोड़ का लाभ कमाया है जो 2021-22 की समान अवधि के 17,729 करोड़ के लाभ से 65% अधिक है। इन बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और इसका लाभ सालाना आधार पर 139% बढ़कर 775 करोड़ हो गया।
गुवाहाटी: असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नगांव ज़िले में आज शाम 4:18 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र ज़मीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 29,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली : 'आप' ने रविवार को जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की निगरानी में अदाणी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर दिल्ली, पंजाब, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में बीजेपी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली में 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा, "जिस तरह का घोटाला अदाणी ने किया, उससे देश आर्थिक खतरे के मुहाने पर खड़ा है।"
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 21-वर्षीय युवक ने अपनी शादी के 1-दिन बाद ट्रेन के आगे आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बकौल रिपोर्ट्स, युवक अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन थाने में हुए समझौते के बाद उसने शादी की थी। लड़की के माता-पिता समेत 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।
सोनभद्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम का फर्ज़ी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और इसे जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र (यूपी) के पन्नूगंज/शाहगंज पीएचसी का उल्लेख है। सोनभद्र पुलिस ने बताया, "अपलोड करने वाले शख्स...का मोबाइल नंबर ट्रेस हो गया है।" बकौल रिपोर्ट्स, पन्नूगंज-शाहगंज में पीएचसी नहीं है।
उदयपुर : राजस्थान में पंजाब नैशनल बैंक के एक लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपये में दीमक लग गई जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई हैं। पीड़ित महेश सिंघवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर मई 2022 में लॉकर खुलवाया था। वहीं, बैंक के अधिकारी ने कहा कि ग्राहक के नुकसान की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
दौसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण के उद्घाटन पर कहा, "यह विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर है। इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है।" उन्होंने कहा, "जब ऐसी आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।"
मुंबई: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया है। बकौल रिपोर्ट, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने पिच समेत पूरे आउटफील्ड को फिर से तैयार किया है लेकिन स्क्वेयर के पास एक छोटा-सा हिस्सा तैयार नहीं हो पाया है। फिलहाल रिप्लेसमेंट वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है।
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में तंदूर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। दरअसल, राज्य में तंदूर पर प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों के सामने आने के बाद सरकार ने यह स्पष्टीकरण जारी किया। खबरों में कहा गया था कि तंदूरी रोटी परोसने वालों पर जुर्माना लगेगा।
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कल जे.पी. नड्डा आए थे उन्होंने नक्सली घटना में जिनकी मृत्यु हुई उनको श्रद्धांजलि दी, अच्छी बात है। लेकिन जिसकी मृत्यु सड़क हादसे में हुई उन्होंने उसे भी नक्सली घटना करार दिया जबकि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, उसपर कार्रवाई हो रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि आपने कांग्रेस का शासन तो देखा है। उन्होंने इस राज्य को जस से तस छोड़ दिया। हमारी पार्टी के नेता बिप्लब देब फिर माणिक शाह ने त्रिपुरा के विकास को आगे बढ़ाया है। राज्य के डेवलपमेंट के लिए गरीब मिडिल फैमिली के युवा को जोड़ने का काम भाजपा ने किया है। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी का कल्याण नहीं किया है। हमारे प्रधानमंत्री ने सभी को सामान अधिकार का अवसर दिया है।
अमित शाह ने त्रिपुरा चुनावी रैली में कहा है कि राज्य में आज क्राइम रेट में 30% की कमी आई है। साल 2025 तक हम गरीब को घर दे देंगे। कॉलेज की छात्रों को मुफ्त में स्कूटी देंगे। भाजपा जो कहती है, वो करती है। हम राज्य में बांस की खेती को आगे बढ़ाने पर जोर देंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाईवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद लेने से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी की दूरी कम की गई है। उन्होंने दावा किया कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।
मोदी ने कहा- इस हाइवे के बनने से दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा। यह देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है।
पिछले 9 वर्षों से, केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश के लिए प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं: राजस्थान के दौसा में पीएम मोदी
For the last 9 yrs, the central govt is continuously making huge investments in infrastructure. The Delhi-Mumbai Expressway and the Western Dedicated Freight Corridor are going to become two strong pillars of progress for Rajasthan and the country: PM Modi in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/ukEanLueQW
— ANI (@ANI) February 12, 2023
रायपुर। हिन्दू राष्ट्र में मुसलमान और इसाईयों का क्या स्थान है। सवाल पर बोले जगत गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद। सबके पूर्वज सनातनी थे, यीशू जी की प्रतिमा रोम में है। यीशू मसीह कट्टर वैष्णव, प्रतिमा को ढंककर रखा गया है। वैष्णव तिलक से युक्त यीशू की प्रतिमा सामने आ जाएगी। लोग प्रेरणा न ले लें इसलिए प्रतिमा को ढंका गया। यीशू मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया।
रायपुर। शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज बड़ा बयान। मोदी ने गौ रक्षकों को SC से गुंडा कहलवाया था। योगी आदित्यनाथ ने वैध बूचड़खानों को अनुमति दी। ये तो गौ हत्या का समर्थन हुआ: शंकराचार्यय़ गौरक्षकों को गुंडा कहने वाले PM और SC से क्या उम्मीद। ऐसा कहने करने वालों का पश्च्याताप है क्या?
रायपुर। हिन्दू राष्ट्र में मुसलमान और इसाईयों का क्या स्थान है। सवाल पर बोले जगत गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद। सबके पूर्वज सनातनी थे, ईशा जी की प्रतिमा रोम में है। ईशा मसीह कट्टर वैष्णव, प्रतिमा को ढंककर रखा गया है। वैष्णव तिलक से युक्त ईशा की प्रतिमा सामने आ जाएगी। लोग प्रेरणा न ले लें इसलिए प्रतिमा को ढंका गया।ईशामसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया।
वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है। गठबंधन करते ही वाम ने ये स्वीकार कर लिया कि वे BJP से अकेले नहीं लड़ सकते। कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ो कांग्रेसियों को मार दिया आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं: चांदीपुर में गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा
नैनिताल जनपद में कुल 66 सेंटर हैं। सभी सेंटरों पर भारी संख्या में छात्र आ रहे हैं, सबको चेक कर के अंदर भेजा जा रहा है। अब तक किसी छात्र के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं पाया गया है। स्टाफ के मोबाइल भी जमा किए जा रहे हैं: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर नैनीताल SSP पंकज भट्ट
नैनिताल जनपद में कुल 66 सेंटर हैं। सभी सेंटरों पर भारी संख्या में छात्र आ रहे हैं, सबको चेक कर के अंदर भेजा जा रहा है। अब तक किसी छात्र के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं पाया गया है। स्टाफ के मोबाइल भी जमा किए जा रहे हैं: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर नैनीताल SSP पंकज भट्ट pic.twitter.com/DDd2ipek5Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी
#WATCH मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी pic.twitter.com/TxiKNjVhMk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
हमारे यहां 72 सेंटर हैं, सभी पर परीक्षाएं चल रही हैं। सभी सेंटर्स पर सेक्टर, ज़ोनल अफसरों की तैनाती की गई है, जो सभी सेंटर्स पर जाकर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अभी तक परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर देहरादून DM सोनिका
रायपुर। PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान। केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। आदिवासी दिवस के दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हटाया। नड्डा के दौरे के बाद आदिवासी राज्यपाल को हटाया। भाजपा राज्यपाल पर दबाव बना रही थी राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहती थीं। इसी कारण राज्यपाल का तबादला कर दिया गया।
ग्वालियर। डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार। बदमाशों के पास से तीन कट्टे, दो पिस्टल जब्त। कार और लाल मिर्च पाउडर का डब्बा भी बरामद। गल्ला व्यापारी को लूटने की बना रहे थे योजना। कटारे फार्म हाउस से किया गिरफ्तार। गोला का मंदिर पुलिस की कार्रवाई।
नई दिल्ली : Ind vs Pak Women’s T20 WC Live Update : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा हैं। पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैलसा लिया लेकिन उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने एक बाद एक पाकिस्तान को चार झटके दिए।
भारत को लगा पहला झटका
सादिया इकबाल ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई है। यास्तिका भाटिया को 17 रन पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 5.3 ओवर में 1 विकेट पर 38 रन। जीत के लिए 87 गेंद पर 112 रन चाहिए।
भारत को लगा दूसरा झटका
शेफाली वर्मा 25 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्कोर 9.1 ओवर में 2 विकेट पर 65 रन। जीत के लिए 65 गेंद पर 85 रन चाहिए। जेमिमा रोड्रिग्स 11 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रीज पर।
टीम इंडिया को तीसरा झटका
टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है। हरमनप्रीत कौर 12 गेंद पर 16 रन बनाए बनाकर नशरा संधू की गेंद पर पवेलियन लौटीं। भारत का स्कोर 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 93 रन। 39 गेंद पर 57 की जरूरत।
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने ओपनिंग मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे। यह टी20 में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नई दिल्ली : Ind vs Pak Women’s T20 WC Live Update : पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर चुका है। पूजा वस्त्राकर ने अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया है। पूजा ने निडा दार को विकेटकीपर ऋचा के हाथों कैच आउट कराया। पाकिस्तान का स्कोर 9 ओवर के बाद तीन विकेट पर 50 रन है।
India news today 12 february live update: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया और रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस मौके पर पीएम ने कहा कि यह विकसित होते भव्य भारत की तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।
PM Modi inaugurates the Delhi-Dausa-Lalsot section of the Delhi-Mumbai Expressway and lays foundation stone road projects worth more than Rs. 18,100 crores in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/580iAKf0fd
— ANI (@ANI) February 12, 2023
नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है। दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा हैं। 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। पाकिस्तान की टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 58 रन बनाए हैं।
नई दिल्ली : पाकिस्तान को दूसरा झटका लग चुका है। स्पिनर राधा यादव ने ओपनर मुनीबा को आउट कर दिया। मुनीबा अली गेंद को बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गईं। पाकिस्तान का स्कोर सात ओवर के बाद दो विकेट पर 42 रन है। बिस्माह मारूफ 22 और निदा डार 0 रन पर नाबाद हैं।
दिल्ली : जंगपुरा एक्सटेंशन (दिल्ली) में फरीदाबाद के बिज़नेसमैन से बंदूक की नोक पर ₹50 लाख लूटने के आरोप में पुलिस ने एक 19-वर्षीय युवक को गिरफ्तार व एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। युवक पॉलिटेक्निक का प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने लूटी नकदी व आरोपियों द्वारा मौके से भागने के लिए इस्तेमाल वाहन को ज़ब्त कर लिया है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में रविवार को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काले झंडे दिखाए गए व उनकी गाड़ी पर काली स्याही फेंकी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विरोध करने वाले स्थानीय बीजेपी नेता व कार्यकर्ता थे। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद लगातार उनका विरोध हो रहा है।
अदाना: तुर्किये में आए भीषण भूकंप के बाद 90 घंटे से अधिक समय से मलबे में फंसे एक कुत्ते को सुरक्षित बचाया गया है। कुत्ते को बचाए जाने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बचाव दल के लोग कुत्ते को पानी पिलाते दिख रहे हैं। भूकंप के कारण तुर्किये और सीरिया में 29,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली : कानून मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी को गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस व जस्टिस संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट व जस्टिस जसवंत सिंह की त्रिपुरा के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति हुई है।
मैसूर: रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मैसूर में रेप का केस दर्ज हुआ है। ईरान की एक महिला ने आरोप लगाया कि आदिल ने शादी का वादा कर उसका रेप किया। बकौल महिला, 5 महीने पहले शादी की बात करने पर आदिल ने कहा कि कई लड़कियों से उनके ऐसे संबंध हैं।
मुंबई: देश के सभी 12 सरकारी बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल 29,175 करोड़ का लाभ कमाया है जो 2021-22 की समान अवधि के 17,729 करोड़ के लाभ से 65% अधिक है। इन बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है और इसका लाभ सालाना आधार पर 139% बढ़कर 775 करोड़ हो गया।
गुवाहाटी: असम में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नगांव ज़िले में आज शाम 4:18 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसका केंद्र ज़मीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे था। गौरतलब है कि 6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए भीषण भूकंप में 29,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली : 'आप' ने रविवार को जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की निगरानी में अदाणी समूह के खिलाफ जांच की मांग को लेकर दिल्ली, पंजाब, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों में बीजेपी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली में 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा, "जिस तरह का घोटाला अदाणी ने किया, उससे देश आर्थिक खतरे के मुहाने पर खड़ा है।"
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 21-वर्षीय युवक ने अपनी शादी के 1-दिन बाद ट्रेन के आगे आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बकौल रिपोर्ट्स, युवक अपनी प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था लेकिन थाने में हुए समझौते के बाद उसने शादी की थी। लड़की के माता-पिता समेत 4 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है।
सोनभद्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम का फर्ज़ी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया और इसे जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र (यूपी) के पन्नूगंज/शाहगंज पीएचसी का उल्लेख है। सोनभद्र पुलिस ने बताया, "अपलोड करने वाले शख्स...का मोबाइल नंबर ट्रेस हो गया है।" बकौल रिपोर्ट्स, पन्नूगंज-शाहगंज में पीएचसी नहीं है।
उदयपुर : राजस्थान में पंजाब नैशनल बैंक के एक लॉकर में रखे 2.15 लाख रुपये में दीमक लग गई जिसकी तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हो गई हैं। पीड़ित महेश सिंघवी ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर मई 2022 में लॉकर खुलवाया था। वहीं, बैंक के अधिकारी ने कहा कि ग्राहक के नुकसान की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।
दौसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले चरण के उद्घाटन पर कहा, "यह विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर है। इसे राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है।" उन्होंने कहा, "जब ऐसी आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है।"
मुंबई: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया है। बकौल रिपोर्ट, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन ने पिच समेत पूरे आउटफील्ड को फिर से तैयार किया है लेकिन स्क्वेयर के पास एक छोटा-सा हिस्सा तैयार नहीं हो पाया है। फिलहाल रिप्लेसमेंट वेन्यू की घोषणा नहीं हुई है।
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य में तंदूर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। दरअसल, राज्य में तंदूर पर प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों के सामने आने के बाद सरकार ने यह स्पष्टीकरण जारी किया। खबरों में कहा गया था कि तंदूरी रोटी परोसने वालों पर जुर्माना लगेगा।
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की कल जे.पी. नड्डा आए थे उन्होंने नक्सली घटना में जिनकी मृत्यु हुई उनको श्रद्धांजलि दी, अच्छी बात है। लेकिन जिसकी मृत्यु सड़क हादसे में हुई उन्होंने उसे भी नक्सली घटना करार दिया जबकि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, उसपर कार्रवाई हो रही है।
गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में कहा कि आपने कांग्रेस का शासन तो देखा है। उन्होंने इस राज्य को जस से तस छोड़ दिया। हमारी पार्टी के नेता बिप्लब देब फिर माणिक शाह ने त्रिपुरा के विकास को आगे बढ़ाया है। राज्य के डेवलपमेंट के लिए गरीब मिडिल फैमिली के युवा को जोड़ने का काम भाजपा ने किया है। कांग्रेस ने कभी भी आदिवासी का कल्याण नहीं किया है। हमारे प्रधानमंत्री ने सभी को सामान अधिकार का अवसर दिया है।
अमित शाह ने त्रिपुरा चुनावी रैली में कहा है कि राज्य में आज क्राइम रेट में 30% की कमी आई है। साल 2025 तक हम गरीब को घर दे देंगे। कॉलेज की छात्रों को मुफ्त में स्कूटी देंगे। भाजपा जो कहती है, वो करती है। हम राज्य में बांस की खेती को आगे बढ़ाने पर जोर देंगे।
लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाईवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद लेने से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी की दूरी कम की गई है। उन्होंने दावा किया कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।
मोदी ने कहा- इस हाइवे के बनने से दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच इस हाईवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देंगे। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा। यह देश के सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है।
पिछले 9 वर्षों से, केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश के लिए प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं: राजस्थान के दौसा में पीएम मोदी
For the last 9 yrs, the central govt is continuously making huge investments in infrastructure. The Delhi-Mumbai Expressway and the Western Dedicated Freight Corridor are going to become two strong pillars of progress for Rajasthan and the country: PM Modi in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/ukEanLueQW
— ANI (@ANI) February 12, 2023
रायपुर। हिन्दू राष्ट्र में मुसलमान और इसाईयों का क्या स्थान है। सवाल पर बोले जगत गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद। सबके पूर्वज सनातनी थे, यीशू जी की प्रतिमा रोम में है। यीशू मसीह कट्टर वैष्णव, प्रतिमा को ढंककर रखा गया है। वैष्णव तिलक से युक्त यीशू की प्रतिमा सामने आ जाएगी। लोग प्रेरणा न ले लें इसलिए प्रतिमा को ढंका गया। यीशू मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया।
रायपुर। शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज बड़ा बयान। मोदी ने गौ रक्षकों को SC से गुंडा कहलवाया था। योगी आदित्यनाथ ने वैध बूचड़खानों को अनुमति दी। ये तो गौ हत्या का समर्थन हुआ: शंकराचार्यय़ गौरक्षकों को गुंडा कहने वाले PM और SC से क्या उम्मीद। ऐसा कहने करने वालों का पश्च्याताप है क्या?
रायपुर। हिन्दू राष्ट्र में मुसलमान और इसाईयों का क्या स्थान है। सवाल पर बोले जगत गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद। सबके पूर्वज सनातनी थे, ईशा जी की प्रतिमा रोम में है। ईशा मसीह कट्टर वैष्णव, प्रतिमा को ढंककर रखा गया है। वैष्णव तिलक से युक्त ईशा की प्रतिमा सामने आ जाएगी। लोग प्रेरणा न ले लें इसलिए प्रतिमा को ढंका गया।ईशामसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया।
वाम और कांग्रेस का गठबंधन हो गया है। गठबंधन करते ही वाम ने ये स्वीकार कर लिया कि वे BJP से अकेले नहीं लड़ सकते। कांग्रेस की बात ही क्या करनी, जिन कम्युनिस्टों ने सैकड़ो कांग्रेसियों को मार दिया आज उन्हीं के साथ ये इलू इलू कर रहे हैं: चांदीपुर में गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा
नैनिताल जनपद में कुल 66 सेंटर हैं। सभी सेंटरों पर भारी संख्या में छात्र आ रहे हैं, सबको चेक कर के अंदर भेजा जा रहा है। अब तक किसी छात्र के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं पाया गया है। स्टाफ के मोबाइल भी जमा किए जा रहे हैं: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर नैनीताल SSP पंकज भट्ट
नैनिताल जनपद में कुल 66 सेंटर हैं। सभी सेंटरों पर भारी संख्या में छात्र आ रहे हैं, सबको चेक कर के अंदर भेजा जा रहा है। अब तक किसी छात्र के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं पाया गया है। स्टाफ के मोबाइल भी जमा किए जा रहे हैं: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर नैनीताल SSP पंकज भट्ट pic.twitter.com/DDd2ipek5Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी
#WATCH मैंने धर्म गुरु से पूछा जब कोई नहीं था,न श्री राम,न ब्रह्म,तब मनु किसे पूजते थे?कुछ लोग बताते हैं कि वे ओम को पूजते थे तब मैंने कहा कि इन्हें ही तो हम अल्लाह,आप ईश्वर,फारसी बोलने वाले खुदा और अंग्रेजी बोलने वाले गॉड कहते हैं: जमीयत उलेमा-ए-हिंद प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी pic.twitter.com/TxiKNjVhMk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
हमारे यहां 72 सेंटर हैं, सभी पर परीक्षाएं चल रही हैं। सभी सेंटर्स पर सेक्टर, ज़ोनल अफसरों की तैनाती की गई है, जो सभी सेंटर्स पर जाकर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। अभी तक परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है: पटवारी और लेखपाल परीक्षा की व्यवस्था पर देहरादून DM सोनिका
रायपुर। PCC चीफ मोहन मरकाम का बयान। केंद्र की भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी है। आदिवासी दिवस के दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को हटाया। नड्डा के दौरे के बाद आदिवासी राज्यपाल को हटाया। भाजपा राज्यपाल पर दबाव बना रही थी राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर करना चाहती थीं। इसी कारण राज्यपाल का तबादला कर दिया गया।
ग्वालियर। डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार। बदमाशों के पास से तीन कट्टे, दो पिस्टल जब्त। कार और लाल मिर्च पाउडर का डब्बा भी बरामद। गल्ला व्यापारी को लूटने की बना रहे थे योजना। कटारे फार्म हाउस से किया गिरफ्तार। गोला का मंदिर पुलिस की कार्रवाई।