रिले पॉवेल ने ‘बर्थडे ब्वॉय’ आडवाणी को हराकर विश्व 6-रेड स्नूकर खिताब जीता
रिले पॉवेल ने ‘बर्थडे ब्वॉय’ आडवाणी को हराकर विश्व 6-रेड स्नूकर खिताब जीता
मनामा (बहरीन), 24 जुलाई (भाषा) वेल्स के युवा स्टार रिले पॉवेल ने बृहस्पतिवार को आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में ‘बर्थडे ब्वॉय’ पंकज आडवाणी को 5-4 से हराकर उन्हें 29वां विश्व खिताब जीतने से रोक दिया।
पॉवेल (16 वर्ष) ने बृहस्पतिवार को 40 साल के हुए आडवाणी को हराकर उनके जन्मदिन की पार्टी को फीका कर दिया।
आडवाणी ने इससे पहले सेमीफाइनल में हमवतन आदित्य मेहता को 5-4 से हराया था।
पॉवेल ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए तीन बार के चैंपियन आडवाणी को 41-6, 10-38, 0-73 (73), 35-42, 38-15, 39-1, 42 (35) -0, 0-44, 38 (32) -9 से मात दी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



