रियो स्वर्ण पदक विजेता मरियाप्पन थंगावेलू होंगे तोक्यो पैरालंपिक के ध्वजवाहक

रियो स्वर्ण पदक विजेता मरियाप्पन थंगावेलू होंगे तोक्यो पैरालंपिक के ध्वजवाहक

रियो स्वर्ण पदक विजेता मरियाप्पन थंगावेलू होंगे तोक्यो पैरालंपिक के ध्वजवाहक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 2, 2021 1:13 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) शीर्ष पैरा एथलीट मरियाप्पन थंगावेलू को शुक्रवार को तोक्यो पैरालंपिक खेलों के लिये भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया।

तोक्यो पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होंगे। राष्ट्रीय संस्था की कार्यकारी समिति ने ध्वजवाहक के लिये 2016 रियो पैरालंपिक में टी-42 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद के एथलीट थंगावेलू का चयन किया।

पैरा एथलेटिक्स के चेयरमैन आर सत्यनारायण ने पीटीआई से कहा, ‘‘मरियप्पन थंगावेलू तोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। ’’

 ⁠

पच्चीस वर्षीय थंगावेलू को पिछले साल देश के शीर्ष खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। चयन समिति ने 24 पैरा एथलीटों को तोक्यो पैरालंपिक के लिये चुना है।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में