ऋषभ, धिनिधी और रोहित सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में चमके

ऋषभ, धिनिधी और रोहित सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में चमके

ऋषभ, धिनिधी और रोहित सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप में चमके
Modified Date: June 25, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: June 25, 2025 9:16 pm IST

भुवनेश्वर, 24 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ऋषभ अनुपम दास ने बुधवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैंपियनशिप के चौथे दिन दो मिनट 0.65 सेकेंड के समय से श्रीहरि नटराज का प्रतियोगिता रिकॉर्ड तोड़कर और सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

कर्नाटक की 15 साल की ओलंपियन धिनिधी देसिंघु ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 56.78 सेकेंड के समय से नया रिकॉर्ड बनाया। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने प्रतियोगिता में दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।

तमिलनाडु के तैराक रोहित बेनेडिकशन ने इसकेबाद 50 मीटर बटरफ्लाई में 24.11 सेकेंड के समय से नए प्रतियोगिता रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

 ⁠

भाषा

सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में