रीतिका ने जीता स्वर्ण, भारत एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहा

रीतिका ने जीता स्वर्ण, भारत एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहा

रीतिका ने जीता स्वर्ण, भारत एशियाई अंडर 22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहा
Modified Date: August 11, 2025 / 06:43 pm IST
Published Date: August 11, 2025 6:43 pm IST

बैंकॉक, 11 अगस्त (भाषा) रीतिका ने महिलाओं के 80+ किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया जिससे भारत ने सोमवार को यहां एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप अंडर -22 वर्ग के पदक तालिका में अपना अभियान चौथे स्थान पर खत्म किया।

भारतीय अंडर-22 टीम ने कुल 13 पदक के साथ अपने अभियान का समापन किया, जबकि अंडर-19 मुक्केबाजों ने कुल 14 पदक (तीन स्वर्ण, सात रजत और चार कांस्य) के साथ तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन पांच भारतीय मुक्केबाजों में से सिर्फ रीतिका ही भारत को स्वर्ण पदक दिला सकी। वह रक्षण और आक्रमण के शानदार तालमेल से कजाखस्तान की मुक्केबाज असेल तोकतास्यन को मात देकर अंडर-22 वर्ग में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाने में सफल रही। 

 ⁠

यात्री पटेल को महिला 57 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान की खुमोराबोनू मामाजोनोवा से हारकर रजत से संतोष करना पड़ा, जबकि 60 किग्रा के फाइनल में चीन की यू तियान को जोरदार टक्कर देने के बावजूद प्रिया को 2-3 के मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

 नीरज को पुरुष 75 किग्रा फाइनल में उज्बेकिस्तान के शावकतजोन बोल्टायेव से हार का सामना करना पड़ा।

ईशान कटारिया 90+ किग्रा के स्वर्ण पदक मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खलीमजोन मामासोलिएव से हार गए, जिससे दोनों भारतीय पुरुष मुक्केबाजों ने रजत पदक हासिल किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में