रीयाल मैड्रिड के हेजार्ड और कासेमिरो कोरोना वायरस पॉजिटिव

रीयाल मैड्रिड के हेजार्ड और कासेमिरो कोरोना वायरस पॉजिटिव

रीयाल मैड्रिड के हेजार्ड और कासेमिरो कोरोना वायरस पॉजिटिव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: November 7, 2020 1:46 pm IST

मैड्रिड, सात नवंबर (एपी) रीयाल मैड्रिड के फारवर्ड एडेन हेजार्ड और मिडफील्डर कासेमिरो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्पेन के इस शीर्ष क्लब ने कहा कि उसकी शीर्ष टीम के अन्य सभी खिलाड़ी, कोच और कर्मचारी शुक्रवार को हुए परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं।

कोरोना वायरस से जुड़े नियमों के अनुसार 29 साल के हेजार्ड और 28 साल के कासेमिरो को पृथकवास से गुजरना होगा।

 ⁠

रीयाल मैड्रिड की टीम रविवार को वेलेंसिया से भिड़ेगी।

हेजार्ड को आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बेल्जियम की टीम में शामिल किया गया है।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में