Road Safety World Series 2022 : रायपुर में चला शेन वाटसन का बल्ला, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी मात

Road Safety World Series 2022 : रायपुर में चला शेन वाटसन का बल्ला : Road Safety World Series 2022: Shane Watson's bat runs in Raipur

Road Safety World Series 2022 :  रायपुर में चला शेन वाटसन का बल्ला, आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी मात

Players shake hand after the match 20 of the Road Safety World Series Season 2 between Australia Legends and the England Legends held at the Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, Raipur, on the 27th September 2022 Photo by Arjun Singh/ Sportzpics for RSWS

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: September 27, 2022 11:28 pm IST

रायपुर : आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड लीजेंड्स को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ इंग्लिश टीम जहां स्वदेश वापसी करेगी वहीं कंगारू सेमीफाइनल में मेजबान इंडिया लीजेंड्स का सामना करेंगे। देश और दुनिया भर में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।

आस्ट्रेलिया ने कप्तान शेन वाटसन (47), बेन डंक (42) और नेथन रियरडन (नाबाद 17) तथा ब्रैड हाज (नाबाद 33) की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को 13.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इयान बेल की कप्तानी में खेल रही इंग्लैंड की टीम इस साल एक भी मैच नहीं जीत सकी। इससे पहले, इंग्लैंड लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें फिल मस्टर्ड और डारेन मैडी के 34-34 रनों के अलावा दिमित्री मास्करेनहास के 19, कप्तान इयान बेल के 13, रिकी क्लार्क के 18, क्रिस ट्रेमलेट के 16 और जेम्स टिंडाल के नाबाद 10 रन शामिल हैं।

Read more :  हर रोज ‘काली’ बोलकर मारता था ताना, पत्नी ने पति को दी ये खौफनाक सजा, जानकर दहल जाएगा आपका भी दिल 

 ⁠

मास्करेनहास और मस्टर्ड ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। वह इस शुरुआत का फायदा लेकर 180 तक का स्कोर खड़ा कर सकता था लेकिन पारी के मध्य में कंगारू दिग्गजों की नपी-तुली गेंदबाजी के कारण इंग्लिश टीम 160 रन ही बना सकी। ब्रेट ली ने चार ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिया जबकि जेसन क्रेजा ने चार ओवर में 28 रनों पर दो विकेट लिए। नेथन रियरडन को भी दो सफलता मिली। मस्टर्ड ने अपनी 24 गेंदों की आकर्षक पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि मैडी ने 23 गेदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इंग्लैंड की पारी में कुल चार छक्के लगे, जो क्रमशः मस्टर्ड, मैडी, क्लार्क और ट्रेमलेट के खाते में आए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कुल 16 चौके लगाए। क्रिस स्कोफील्ड 9 रनों पर टिंडाल के साथ नाबाद लौटे।

Read more : दहेज में मांगा बुलेट के साथ 2 लाख रुपए, नहीं देने पर गर्भवती बहू की गला रेतकर कर दी हत्या 

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान शेन वॉटसन (47) की बदौलत अच्छी शुरुआत की। वाटसन ने एलेक्स डूलन (11) के साथ पहले विकेट के लए 31 गेंदों पर 57 रन जोड़े। डूलन के आउट होने के बाद वाटसन ने बेन डंक (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की। वाटसन हालांकि 97 के कुल योग पर स्टीफन पैरी का शिकार हुए। वाटसन ने 26 गेंदों की तूफानी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। पैरी ने अपनी अगली ही गेंद पर कैलम फर्ग्यूसन (0) को चलता कर कंगारूओं को तीसरा झटका दिया। हालांकि कंगारू अब भी अच्छी स्थिति में थे क्योंकि उन्हें 72 गेंदों में 63 रनों की जरूरत थी। कप्तान के विदा होने के बाद डंक ने जिम्मेदारी संभाली और कुछ बेहतरीन शाट्स लगाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।

Read more : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 74 ट्रेनों के समय सारिणी में किया बदलाव, इस वजह से लिया गया फैसला, यहां जानें नया टाइम-टेबल 

पैरी ने हालांकि डंक को 112 के कुल योग पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल पैदा कर दी। डंक ने 13 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद रियरडन और हाज ने 28 गेंदों पर पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर बिना कोई और नुकसान के टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। हाज ने 16 गेंदों पर का सामना कर तीन छक्के और दो चौके लगाए जबकि रियरडन ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए।

Read more :  हर रोज ‘काली’ बोलकर मारता था ताना, पत्नी ने पति को दी ये खौफनाक सजा, जानकर दहल जाएगा आपका भी दिल 

इंग्लैंड की ओर से स्टीफन पैरी ने तीन विकेट लिए। इस मुकाबले के साथ लीग स्तर का समापन हुआ। अब सेमीफाइनल और फाइनल रायपुर में ही खेले जाएंगे। आस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। बुधवार को उसका सामना मेजबान इंडिया लीजेंड्स से होगा, जो कि मौजूदा चैम्पियन है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का उद्देश्य देश में सामाजिक परिवर्तन लाना और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के नजरिये को बदलना है। सीरीज के मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स 18 खेल पर शाम 7:30 से बजे से हो रहा है जबकि इन मुकाबलों की डिजिटल स्ट्रीमिंग वूट और जियो पर की जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।