क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर होगी राजधानी की ये सड़क, नगर निगम ने पारित किया प्रस्ताव,
क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम, इस दिग्गज क्रिकेटर के नाम पर होगी राजधानी की ये सड़क, Road will be named after Indian spinner R Ashwin, proposal passed in corporation
Road Accident in MP | Photo Credit: IBC24
- रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
- यह प्रस्ताव ग्रेटर चेन्नई निगम की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ।
- अश्विन को पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है और उनका घर भी इसी क्षेत्र में स्थित है।
चेन्नई : Indian spinner R Ashwin पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के खेलों में योगदान को मान्यता देते हुए ग्रेटर चेन्नई निगम (जीसीसी) ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर यहां के पश्चिम माम्बलम में एक सड़क का नाम बदलकर इस दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित किया।
Indian spinner R Ashwin चेन्नई की मेयर आर प्रिया की अध्यक्षता में एक बैठक में इसे पारित किया गया। इस प्रस्ताव में पश्चिम माम्बलम में रामकृष्णपुरम फर्स्ट स्ट्रीट का नाम बदलना शामिल है। अश्विन का घर इसी जगह पर है। ‘कैरम बॉल इवेंट एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ के मुख्य परिचालन अधिकारी एस कार्तिक के अनुरोध पर इस प्रस्ताव को पेश किया गया था। इसमें उन्हें महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करने का अनुरोध किया गया था।
पद्मश्री से सम्मानित अश्विन ने लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान में भारत और तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर और हरफनमौला में से एक माना जाता है। जीसीसी ने इस प्रस्ताव को पारित करने से पहले अश्विन के योगदान को मान्यता देने के लिए राज्य सरकार से मंजूरी मांगी थी।

Facebook



