रोहित और जडेजा के शतक, भारत के स्टंप तक पांच विकेट पर 326 रन
रोहित और जडेजा के शतक, भारत के स्टंप तक पांच विकेट पर 326 रन
राजकोट, 15 फरवरी (भाषा) भारत ने गुरुवार को यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (131 रन) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 110) के शतकों तथा पदार्पण कर रहे सरफराज खान (62 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 326 रन बनाये।
जडेजा के साथ दूसरे छोर पर रात्रि प्रहरी कुलदीप यादव एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 69 रन देकर तीन विकेट झटके। टॉम हार्टली को एक विकेट मिला।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



