रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: March 18, 2021 2:18 pm IST

अहमदाबाद, 18 मार्च (भाषा) रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 12 रन बना पाये लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किये। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गये हैं।

टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिये केवल 11 रन चाहिए थे। उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं।

रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे।

 ⁠

टी20 में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (13720 रन) के नाम पर दर्ज हैं। उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (10629), पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (9824), आरोन फिंच (9718), कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (9111) और रोहित का नंबर आता है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में