World Cup 2023: Playing 11 से इस खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं रोहित, प्रैक्टिस के दौरान साफ़ हुई तस्वीर

World Cup 2023: भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 08:36 PM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 08:36 PM IST

World Cup 2023

नई दिल्ली : World Cup 2023: भारत को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर सामने आने के बाद भारतीय टीम के चौथे नंबर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले अपनी लंबे समय से चली आ रही परेशानी से पार पाने के उद्देश्य से ट्रेनिंग की। इस ट्रेनिंग सेशन में टॉप ऑर्डर के किसी भी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने हिस्सा नहीं लिया। इसलिए ट्रेनिंग सेशन का फोकस श्रेयस अय्यर बनाम शॉर्ट गेंद पर था। भारत के गेंदबाजी आक्रमण ने भी आराम करने का फैसला किया, जिन्होंने रविवार को इंग्लैंड पर 100 रनों की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशिवालों का भाग्य, भगवान गणेश पूरी करेंगे हर मनोकामना 

इस खिलाड़ी को Playing 11 से ड्रॉप नहीं करेंगे रोहित

World Cup 2023:  भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, जिससे सेमीफाइनल में उसकी जगह लगभग पक्की हो चुकी है। लेकिन टीम के लिए निहायती जरूरी है कि वह अपनी कमियों को दूर करती रहे. टीम प्रबंधन निश्चित रूप से चाहता है कि अय्यर की शॉर्ट गेंद के खिलाफ परेशानी दूर हो जाए, क्योंकि पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के बावजूव वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं। मंगलवार को इस सेशन के दौरान अय्यर की इस समस्या से पार पाने की बेताबी भी साफ दिखाई दी। अपने घरेलू मैदान पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कड़ी धूप में करीब दो घंटे तक थ्रोडाउन विशेषज्ञों की काफी शॉर्ट गेंदों का सामना किया।

साफ हो गई पूरी तस्वीर

World Cup 2023:  अय्यर ने शुरू में कुछ स्थानीय नेट गेंदबाजों की गेंदों का सामना किया, लेकिन बाद में उन्होंने भारत के थ्रोडाउन विशेषज्ञ डी राघवेंद्र, बाएं हाथ के श्रीलंकाई नुआन सेनेवीरत्ने और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ कुछ अन्य द्वारा काफी शॉर्ट गेंद का सामना किया। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच के दोनों ओर काफी देर तक शॉर्ट गेंद को ‘पुल’ और ‘हुक’ करने के दौरान अय्यर ‘चेस्ट गार्ड’ भी पहने दिखे और काफी गेंदों को उन्होंने सीमारेखा के पार भी कराया। अंत में अय्यर को भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने थ्रोडाउन किया और उन्होंने साथ ही कुछ गेंद भी फेंकी। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे उन्हें दूर से देख रहे थे।

यह भी पढ़ें : Maratha Reservation Protest : मराठा आरक्षण पर कल होगी सर्वदलीय बैठक, उपमुख्यमंत्री ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं 

शॉर्ट गेंद पर आउट हुए थे अय्यर

World Cup 2023:  टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप भी थ्रोडाउन गेंदबाजों में शामिल थे। अय्यर धर्मशाला में शॉर्ट गेंद पर आउट हो गए थे और लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी लंबे समय तक बल्लेबाजी अभ्यास किया जबकि ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने भी नियमित अभ्यास किया। ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी के तुलना में बल्लेबाजी का ज्यादा अभ्यास किया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp