रोहित ने गुलाबी गेंद के टेस्ट पर कहा, गोधुली के समय बल्लेबाजी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी

रोहित ने गुलाबी गेंद के टेस्ट पर कहा, गोधुली के समय बल्लेबाजी करते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी

  •  
  • Publish Date - February 21, 2021 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

अहमदाबाद, 21 फरवरी (भाषा) अपना सिर्फ दूसरा गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि यहां इंग्लैंड के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में गोधुली के समय बल्लेबाजी करते हुए ‘‘अतिरिक्त सतर्कता और एकाग्रता’’ दिखानी होगी।

चेन्नई में दूसरे टेस्ट में 161 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले रोहित ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत में हुए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में खेले थे लेकिन तब उन्हें गोधुली के समय बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी थी।

रोहित ने बुधवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने अब तक टीम के अपने साथियों से ही सुना है कि यह दिमाग में रहता है। मैं बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक गुलाबी गेंद के टेस्ट में खेला हूं लेकिन उस समय (गोधुली) बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जब सूरज ढलने वाला हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, मौसम और रोशनी अचानक बदल जाते हैं। आपको अतिरिक्त सतर्क और एकाग्र रहना होता है, आपको स्वयं से बात करनी होती है। सभी बल्लेबाज इस तरह की चुनौती से वाकिफ हैं। हम बस इस स्थिति को ध्यान में रखने और इसके अनुसार खेलने की जरूरत है।’’

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता