रोहित शर्मा ने उड़ाया आमिर खान का मजाक, बोले – दो साल में एक हिट देकर कोई हिटमैन नहीं बन जाता…

रोहित शर्मा ने उड़ाया आमिर खान का मजाक : Rohit Sharma insulted Aamir Khan, said - no one becomes a hitman by giving one hit in two years...

रोहित शर्मा ने उड़ाया आमिर खान का मजाक, बोले – दो साल में एक हिट देकर कोई हिटमैन नहीं बन जाता…
Modified Date: March 26, 2023 / 11:41 am IST
Published Date: March 26, 2023 11:39 am IST

मुंबई । बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 3 इडियट के दूसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी जोरो से चल रही है। आमिर खान जल्द ही 3 इडियट के सीक्वल की घोषणा कर सकते है। बीते दिनों उन्होंने एक प्रेस मीट की जिसमें उनके साथ आर माधवन, शरमन जोशी भी नजर आए। हालांकि ये प्रेस मीट नहीं बल्कि क्रिकेट ऐप का एक नया प्रमोशनल वीडियो था। जिसमें 3 idiots के सभी कलाकारों को साथ में देखा गया। इस वीडियो में तीनों एक्टर क्रिकेटर्स के बारें में ऐसी बाते बोलते है। जिसे सुनकर आपको हंसी औऱ गुस्सा एक साथ आएगा। इस वीडियो में इन तीनों स्टार्स के अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन जैसे प्लेयर भी नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े : Mann Ki Baat Live : PM मोदी का मन की बात में संबोधन, अंगदान करने वालों की तारीफ़ में कहा -जीवन देने का माध्यम बन चुका है Organ Donation 

इस वीडियो में आमिर खान कहते हैं- हमने सोचा कि ये लोग एक्टिंग में बिजी हैं तो क्रिकेट हम खेल लेते हैं। आमिर की इस बात पर कई क्रिकेटर्स के रिएक्शन भी दिखाए गए हैं, जो एक्टर्स के क्रिकेट खेलने की बात पर खूब हंसते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं। आमिर की बात पर रोहित शर्मा कहते हैं- ‘लगान’ में क्रिकेट खेलकर कोई क्रिकेटर नहीं बना जाता है। इसपर आर माधवन, आमिर को सपोर्ट करते हुए कहते हैं- आमिर ने अपने करियर में कई हिट्स दी हैं। लेकिन रोहित इसपर कहते हैं- दो साल में एक हिट देकर कोई हिटमैन नहीं बन जाता है।

 ⁠

 

 

यह भी पढ़े :  कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ सिख विरोधी दंगों का आरोपी, तस्वीर आई सामने 


लेखक के बारे में