Rohit Sharma ODI Sixes: क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित शर्मा.. गलत शॉट खेलकर लौटे पैवेलियन, देखें Live स्कोर

क्रिस गेल ने अबतक 301 वनडे मुकाबलों में 331 छक्के जड़े हैं। जबकि रोहित शर्मा ने 264 मुकाबलों में 330 छक्के लगाए हैं।

Rohit Sharma ODI Sixes: क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित शर्मा.. गलत शॉट खेलकर लौटे पैवेलियन, देखें Live स्कोर

Rohit Sharma ODI Sixes | Most Sixes in One Day International

Modified Date: August 4, 2024 / 08:26 pm IST
Published Date: August 4, 2024 7:55 pm IST

Rohit Sharma ODI Sixes: कोलम्बो: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दुसरे वनडे में रोहित शर्मा 64 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वांडरसेय ने उनका विकेट लिया। इसके साथ ही रोहित पूर्व कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। आइये जानते हैं क्या यह रिकॉर्ड।

Most Sixes in One Day International

Rohit Sharma Stats: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, पछाड़ा राहुल द्रविड़ को.. 2 रन बनाते ही इस एलिट लिस्ट में शामिल हुए ‘हिटमैन’..

दरअसल क्रिस गेल ने अबतक 301 वनडे मुकाबलों में 331 छक्के जड़े हैं। जबकि रोहित शर्मा ने 264 मुकाबलों में 330 छक्के लगाए हैं। इस तरह अगर रोहित ने मौजूदा मुकाबले में दो और छक्के लगाए होते तो वह क्रिस गेल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देते। फ़िलहाल इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी सबसे टॉप पर है। उन्होंने 398 मैचेज में 351 छक्के लगाए है।

 ⁠

IND vs SL 2ND ODI Live Updates

रोहित ने बनाए हैं 10768 रन

मौजूदा मैच के आंकड़ों से पहले की बात करें तो रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब 263 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान 255 पारियों में उन्‍होंने 49.16 की औसत और 92.09 की स्‍ट्राइक रेट से 10767 रन बनाए थे लेकिन इस मैच में 2 राण बनाते ही वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए है। वह अब इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं।

Rohit Sharma broke Dravid’s record: बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने अपने करियर में 340 वनडे खेले। इस दौरान 314 पारियों में उन्‍होंने 39.15 की औसत और 71.18 की स्‍ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे। गौरतलब हैं कि रोहित शर्मा इस दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित ने तूफानी अर्धशतक लगाया था जबकि इस मुकाबले में भी वह खबर लिखे जाने तक मैदान में डटे थे।

यहां Click कर देखें Live Score

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown