रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आया बड़ा अपडेट, विश्व कप के लिए BCCI ने बनाई 20 खिलाड़ियों की सूची

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आया बड़ा अपडेट, विश्व कप के लिए BCCI ने बनाई 20 खिलाड़ियों की सूची: Rohit Sharma retains captain, BCCI shortlists 20 players for World Cup

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर आया बड़ा अपडेट, विश्व कप के लिए BCCI ने बनाई 20 खिलाड़ियों की सूची

rohit sharma

Modified Date: January 1, 2023 / 11:05 pm IST
Published Date: January 1, 2023 7:09 pm IST

नयी दिल्लीः  वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि सूत्रों के अनुसार बोर्ड के आला अधिकारियों ने पारंपरिक प्रारूपों में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है। कप्तान रोहित , मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था।

Read More: अनाज को लेकर केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बयान जारी कर कही ये बड़ी बात 

बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। फोकस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर है और भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल है । इसके अलावा 2023 में वनडे विश्व कप भी होना है ।नये टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने बैठक में भाग नहीं लिया । हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 मैचों की श्रृंखला के लिये मुंबई में ही हैं ।

 ⁠

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, आपत्तिजनक हालत में मिले 7 लड़के-लड़कियां

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया ,‘‘ रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई । टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है ।’’ यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप तक रोटेट करना है । शाह ने बैठक के बाद कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जायेगा ।’’

Read More: 2023 के पहले दिन ही सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन और सैलरी में होगा इजाफा! 

समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले चेतन शर्मा सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष फिर बन सकते हैं । अगर अध्यक्ष नहीं भी बने तो उत्तरी क्षेत्र के प्रतिनिधि हो सकते हैं । पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी दक्षिण क्षेत्र से चल रहा है लेकिन उनका चुना जाना तय नहीं है । शर्मा को 2023 विश्व कप की तैयारी के लिये रोडमैप तैयार करने में शामिल करना ही बड़ा संकेत है । सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर शर्मा को कहा नहीं जाता तो वह पद के लिये आवेदन ही नहीं करते । यह अपने आप में संकेत है । भारत को दस महीने में विश्व कप खेलना है । चेतन और हरविंदर की मौजूदगी से तीन नये सदस्यों के साथ निरंतरता बनी रहेगी ।’’

Read More: न्यूड फोटोशूट के बाद रणवीर सिंह ने शेयर किया ऐसा वीडियो, सोशल मीडिया पर मच गई खलबली

समझा जाता है कि पूर्वी क्षेत्र से एस एस दास के चुने जाने की संभावना है चूंकि उनके पास 21 टेस्ट का अनुभव है । पश्चिम से गुजरात के मुकुंद परमार, सलिल अंकोला और समीर दिघे के नाम दौड़ में है ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।