Rohit Sharma Retirement from Test Latest News: रोहित शर्मा ने लिया संन्यास का फैसला! मेलबर्न में आखिरी बार खेलते दिखे आस्ट्रेलिया के खिलाफ? दिग्गजों ने भी कर दी भविष्यवाणी
Rohit Sharma Retirement from Test Latest News: रोहित शर्मा ने लिया संन्यास का फैसला! मेलबर्न में आखिरी बार खेलते दिखे आस्ट्रेलिया के खिलाफ? दिग्गजों ने भी कर दी भविष्यवाणी
Kangana Ranaut on Rohit Sharma: 'धोबी का कुत्ता, न घर का न घाट का' टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कंगना का बयान / Image Source: BCCI
सिडनी: Rohit Sharma Retirement from Test Latest News भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री का मानना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट शायद रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा है । सैतीस वर्ष के रोहित ने पांचवें टेस्ट में खुद को आराम देने का फैसला किया है । रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में 31 रन ही बना सके ।
Rohit Sharma Retirement from Test Latest News गावस्कर ने पहले दिन के खेल के दौरान लंच ब्रेक में कहा ,‘‘ इसके मायने हैं कि अगर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं करता है तो मेलबर्न टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के साथ शुरू होगा और चयनकर्ता ऐसे खिलाड़ी को चाहेंगे जो 2027 फाइनल खेल सके । भारत वहां पहुंचता है या नहीं, यह बाद की बात है लेकिन चयन समिति की यही सोच होगी ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हमने शायद रोहित शर्मा को आखिरी बार टेस्ट खेलते देख लिया ।’’
वहीं शास्त्री ने कहा ,‘‘ टॉस के समय मेरे पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि शुभमन गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों । यह कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए ।’’
भारत श्रृंखला में 1 . 2 से पीछे है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिये उसे सिडनी टेस्ट हर हालत में जीतना है । अगर यहां टीम हारती है तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी । भारत को अगली टेस्ट श्रृंखला जून में खेलनी है । शास्त्री ने कहा ,‘‘ अगर घरेलू सत्र चालू होता तो वह आगे खेलने की सोच भी सकता था लेकिन मुझे लगता है कि वह इस टेस्ट के बाद घोषणा कर देगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह युवा नहीं है और ऐसा नहीं है कि भारत के पास युवाओं की कमी है । बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी टीम में आने की दहलीज पर हैं । कठिन फैसला है लेकिन सभी को एक दिन यह फैसला लेना है ।’’ पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रोहित के फैसले की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ एकदम रोहित शर्मा वाला फैसला । सही समय पर टीम के लिये सही फैसला लेना । लेकिन इस मसले को लेकर इतना रहस्य समझ में नहीं आया । टॉस के समय भी इस पर बात नहीं की गई ।’’
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा कि एक कप्तान निर्णायक टेस्ट में बाहर रहने का फैसला नहीं करता और रोहित को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है । उन्होंने ‘ट्रिपल एम क्रिकेट’ पर कहा ,‘‘ किसी टीम का कप्तान श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के लिये खुद को आराम नहीं देता । निर्णायक टेस्ट में । इसमें कोई शक नहीं कि उसे बाहर किया गया है । वे सिर्फ बता नहीं रहे हैं । इसके मायने यह नहीं है कि वह हमेशा के लिये बाहर है । खराब फॉर्म में होने के कारण वह बाहर है और यह कोई अपराध नहीं है । यह पेशेवर खेल है ।’’
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



