Rohit Sharma on Retirement: BCCI के दबाव के बाद रोहित शर्मा ने लिया संन्यास? Image Source: X
नई दिल्ली: Rohit Sharma on Retirement भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों खलबली मची हुई है। जी हां इंग्लेंड दौरे से ठीक पहले बैक टू बैक दो दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास का ऐलान करने के बाद उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के फैन्स अब ये जानने में लगे हैं कि अचानक दोनों खिलाड़ियों ने क्यों संन्यास ले लिया। तो आपको बात दें कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर चुप्पी तोड़ दी है।
Rohit Sharma on Retirement दरअसल रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कुछ भी पहले से तय नहीं किया जा सकता। हां मैंने टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेने की योजना नहीं बनाई थी। वास्तव में, ट्रॉफी जीतने के बाद, आपको लगता है कि आप और अधिक खेल सकते हैं और आप इसका आनंद भी ले रहे हैं। लेकिन फिर मैंने सोचा, यह टी20 को धन्यवाद कहने के लिए एकदम सही स्थिति है। लेकिन आपको बात हूं कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मैंने पहले से कुछ भी नहीं सोचा था, बस सब अचानक हो गया।
बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि उनके रिटायरमेंट के बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने कहा था कि “यह अद्भुत है, क्योंकि मैंने भी ऐसी बातें सुनी थीं- जैसे कि वह इंग्लैंड दौरे की तैयारी कैसे कर रहे थे, या ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जब उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला था, तो वह कह रहे थे, ‘मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं यहीं हूं। ऐसा दिखावा मत करो कि मैं रिटायर हो गया हूं।’ लेकिन इस दौरान क्या हुआ होगा? जो हुआ होगा वह शायद यह है: जब चयनकर्ताओं ने अपना फैसला लिया- शायद उन्होंने सोचा, ‘हम रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान के रूप में घोषित नहीं करेंगे,’ या शायद, ‘हम उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए खिलाड़ी के रूप में भी नहीं लेंगे’। मुझे यकीन है कि चयनकर्ताओं ने उनसे बात की होगी, उन्हें बताया होगा कि वे क्या सोच रहे थे और फिर उन्हें कुछ विकल्प दिए होंगे। यही कारण है कि टीम की घोषणा से पहले-कुछ और सार्वजनिक होने से पहले-रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी। यह एक अच्छा संकेत है।”
सहवाग ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित की प्रशंसा की और उन्हें एक एंटरटेनिंग प्लेयर बताया। उन्होंने कहा, “ऐसा कौन है, जो रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को मिस नहीं करेगा? चाहे टेस्ट क्रिकेट हो, वनडे क्रिकेट हो या टी20 क्रिकेट, उन्होंने हमेशा भरपूर मनोरंजन दिया। प्रशंसकों ने उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाया और उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वे लाजवाब हैं। हां, हमेशा यह अहसास होता है कि वह थोड़ा और खेल सकते थे। वह 100 टेस्ट मैच तक पहुंच सकते थे और केवल कुछ ही बेहतरीन खिलाड़ी उस मुकाम तक पहुंच पाए हैं, लेकिन उन्होंने अपना फैसला ले लिया है और यह ठीक है। उनका करियर बिल्कुल शानदार रहा है। उन्हें कोई पछतावा नहीं होना चाहिए। उन्होंने मध्यक्रम में शुरुआत की और ओपनर के तौर पर संन्यास लिया। उनकी उपलब्धियां बहुत हैं। इसलिए मैं कहूंगा-रोहित, आपकी सेवा के लिए धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है इसे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे को जोड़कर देखा जा रहा है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन वहां बेहद खराब रहा था और टीम को भी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे खेलेंगे।