Rohit Sharma takes Revenge: ‘यहां तेरे बस की बात नहीं…वहां जा के फील्डिंग कर…’ मौका मिलते ही रोहित ने लिया बदला, दिखा दी हार्दिक को औकात!
Rohit Sharma takes Revenge: 'यहां तेरे बस की बात नहीं...वहां जा के फील्डिंग कर...' मौका मिलते ही रोहित ने लिया बदला, दिखा दी हार्दिक को औकात!
नई दिल्ली: Rohit Sharma takes Revenge हैदराबाद से मिली हार के बाद मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग ‘छपरी हटाओ…मुंबई बचाओ’ जैसे नारे लगा रहे हैं। वहीं, मैच के दौरान कई ऐसे मौके आए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन वायरल वीडियो में एक ऐसा वीडियो भी है, जिसमें रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को आदेश देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग ये कह रहे हैं कि रोहित ने अपनी बेज्जती का बदला ले लिया।
Rohit Sharma takes Revenge मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हार्दिक का ये फैसला मैच की पहली गेंद से ही गलत साबित होने लगगा था। हालांकि ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल जल्द ही चलते बने, उन्हें हार्दिक पांड्या ने ही आउट किया। लेकिन मयंक के बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों की बोलती ही बंद कर दी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने बोर्ड पर खूब रन लगाए। दोनों की बल्लेबाजी इतनी आक्रामक थी कि टीम 7 ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर गई थी।
दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 11 ओवर में हैदराबाद की टीम को 160 के स्कोर पर पहुंचा दिया। अब हार्दिक पांड्या को अपनी गलती का अहसास होने लगा था और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से मदद लेना ठीक समझा। फिर रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ फील्डिंग सेट की और पंड्या को भी फील्डिंग पर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस पूरे घटनाक्रम को आप वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फील्डिंग सेट कर रहे हैं। वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को डीप में फील्ड पर लगने के लिए कहते हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा था मानो हार्दिक ने कप्तानी छोड़ दी है और रोहित एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं। बता दें कि गुजरात के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने रोहित के साथ ऐसा ही बर्ताव किया था।
https://t.co/2fdJ09uJ9A
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या से लिया बेइज्जती का बदला— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) March 28, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



