T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा को टीम की इस कमजोरी को करना होगा दूर, वरना…पाकिस्तान से मिल सकती है करारी शिकस्त
T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम की कमजोरी को दूर करेंगे
rohit sharma
T20 World Cup 2022: भारत बनाम पाकिस्तान का दिलचस्प मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के मैच
के लिए दोनों देश के क्रिकेट के फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि यह मुकाबला बेहद रोमांचक होता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले टीम की जो सबसे बड़ी कमजोरी है उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ ये है बड़ी कमजोरी
लंबे समय बाद भारतीय टीम में हर्षल पटेल ने वापसी की थी। लेकिन अभी तक वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर नहीं कर पाए हैं। यहां तक कि वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं, वार्म अप मैच में भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और बहुत ही महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकते हैं।
लय में नहीं है भुवनेश्वर कुमार
एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार बिल्कुल भी लय में दिखाई नहीं दिए हैं। टीम इंडिया के लिए 19वां ओवर बहुत ही बड़ी सिरदर्द साबित हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को डेथ ओवर्स में इस समस्या का समाधान खोजना होगा। वरना टीम इंडिया की ये कमजोरी पाकिस्तान के खिलाफ भारी पड़ सकती है।
भारत का पलड़ा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पाकिस्तान टीम सिर्फ 3 मुकाबले ही जीतने में सफल हो पाई है। भारतीय बल्लेबाजी सारी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है। वहीं, पाकिस्तान की गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस राऊफ जैसे खतरनाक बॉलर्स हैं। ऐसे में मुकाबला पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत की बल्लेबाजी के बीच होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



