शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित

शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित

  •  
  • Publish Date - November 14, 2020 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

मुंबई, 14 नवंबर ( भाषा ) भारत में शिक्षा शुल्क आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी फाइनेंसपीयर ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को ब्रांड दूत बनाया है ।

रोहित शिक्षा क्षेत्र में बदलाव और नयी पहल के प्रचार में मदद करेंगे ।

इससे भारतीय अभिभावकों और स्कूलों के बीच फाइनेंसपीयर की पहुंच बढाने में भी सहायता मिलेगी ।

रोहित ने कहा ,‘‘ मैं फाइनेंसपीयर के साथ जुड़कर खुश हूं ।उनके पास सबसे अहम क्षेत्र शिक्षा के लिये रोचक व्यवसाय मॉडल है । एक पिता होने के नाते मैं समझता हूं कि बच्चे का भविष्य कितना अहम है और मुझे खुशी है कि फाइनेंसपीयर इसमें मदद कर रहा है ।’’

भाषा मोना

मोना