शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित

शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित

शिक्षा से बदलाव लाने की मुहिम में फाइनेंसपीयर से जुड़े रोहित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: November 15, 2020 8:56 am IST

मुंबई, 15 नवंबर ( भाषा ) भारत में शिक्षा शुल्क आर्थिक क्षेत्र से जुड़ी फाइनेंसपीयर ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को ब्रांड दूत बनाया है ।

रोहित शिक्षा क्षेत्र में बदलाव और नयी पहल के प्रचार में मदद करेंगे ।

इससे भारतीय अभिभावकों और स्कूलों के बीच फाइनेंसपीयर की पहुंच बढाने में भी सहायता मिलेगी ।

 ⁠

रोहित ने कहा ,‘‘ मैं फाइनेंसपीयर के साथ जुड़कर खुश हूं । उनके पास सबसे अहम क्षेत्र शिक्षा के लिये रोचक व्यवसाय मॉडल है । एक पिता होने के नाते मैं समझता हूं कि बच्चे का भविष्य कितना अहम है और मुझे खुशी है कि फाइनेंसपीयर इसमें मदद कर रहा है ।’’

भाषा मोना

आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में