रोमा ने एसी मिलान को 3-3 की ड्रा पर रोका

रोमा ने एसी मिलान को 3-3 की ड्रा पर रोका

रोमा ने एसी मिलान को 3-3 की ड्रा पर रोका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 27, 2020 9:36 am IST

मिलान, 27 अक्टूबर (एपी) इटली की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता सेरी में लगातार चार जीत के साथ सत्र शुरू करने वाली एसी मिलान को रोमा ने सोमवार को 3-3 से ड्रा पर रोक दिया।

इस ड्रा मुकाबले के बाद भी टीम 13 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी है। रोमा पांच मैच में आठ अंक के साथ नौवें पायदान पर है।

मैच के आखिरी 10 मिनट में एसी मिलान की टीम 3-2 से आगे चल रही थी लेकिन रोमा के डिफेंडर मार्श कुम्बुला ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को हार से बचा लिया।

 ⁠

इससे पहले एसी मिलान के लिए दिग्गज ज्लाटन इब्राहिमोविच ने दूसरे और 79वें मिनट (पेनल्टी) जबकि एलेक्सिस सैलमाएकर्स ने 47वें मिनट में गोल किये।

रोमा के लिए एडिन डजेको (14वें मिनट) और जोर्डन वेरेट्रोट ने पेनल्टी पर 71वें मिनट में गोल किया था।

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में