पेट में गड़बड़ से जूझ रहे अल्काराज को रूड ने हराया, ज्वेरेव भी जीते

पेट में गड़बड़ से जूझ रहे अल्काराज को रूड ने हराया, ज्वेरेव भी जीते

पेट में गड़बड़ से जूझ रहे अल्काराज को रूड ने हराया, ज्वेरेव भी जीते
Modified Date: November 12, 2024 / 12:24 pm IST
Published Date: November 12, 2024 12:24 pm IST

तूरिन (इटली), 12 नवंबर ( एपी ) पेट की तकलीफ से जूझने वाले कार्लोस अल्काराज अपने चिर परिचित फॉर्म में नजर नहीं आये और एटीपी फाइनल्स में कैस्पर रूड से 1 . 6, 5 . 7 से हार गए ।

पिछले पांच मुकाबलों में रूड की अल्काराज पर यह पहली जीत है । शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रवेश की अल्काराज की राह अब कठिन हो सकती है ।

इसी ग्रुप में अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने आंद्रेइ रूबलेव को 6 . 4, 6 . 4 से हराया । हर ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंचेंगे ।

 ⁠

रविवार को शीर्ष रैंकिंग वाले यानिक सिनेर ने एलेक्स डि मिनौर को और टेलर फ्रिट्ज ने दानिल मेदवेदेव को हराया था ।

एपी मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में