रूट की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा

रूट की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा

रूट की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने भारत पर कसा शिकंजा
Modified Date: July 25, 2025 / 11:05 pm IST
Published Date: July 25, 2025 11:05 pm IST

मैनचेस्टर, 25 जुलाई (भाषा) जो रूट की 150 रन की पारी से इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 544 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है।

भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी जिससे इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 186 रन की हो गयी है और उसके तीन विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन कर खेल रहे थे जबकि लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है।

 ⁠

रूट ने अपनी 38वीं शतकीय पारी के दौरान ओली पोप (71) के साथ तीसरे विकेट के लिए 144 और बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की साझेदारी की।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिये।

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में