Test Team New Captain: हो गया टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान.. इस युवा खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कमान, आप भी जानें

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है।

Test Team New Captain: हो गया टेस्ट टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान.. इस युवा खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कमान, आप भी जानें

Roston Chase appointed the new West Indies Test captain || Image- The Week File

Modified Date: May 17, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: May 17, 2025 9:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • रोस्टन चेस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के नए कप्तान नियुक्त, ब्रैथवेट की जगह लेंगे।
  • चेस की कप्तानी में पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 जून से होगी शुरू।
  • 34 वर्षीय चेस के नाम 2265 रन और 85 टेस्ट विकेट दर्ज हैं।

Roston Chase appointed the new West Indies Test captain: गुयाना: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। वह पूर्व कप्तान और खिलाड़ी क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेंगे। यह उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच होगा, जिसमें वह कप्तानी की भूमिका निभाएंगे। चेस ने अपना पिछला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो साल पहले खेला था, और तब से वेस्टइंडीज ने 13 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

Read More: भारत सैफ अंडर 19 फाइनल में, मुकाबला बांग्लादेश से

ऑस्ट्रेलिया सीरीज की चुनौती

चेस की कप्तानी में पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की होगी, जो 25 जून से उनके होम ग्राउंड ब्रिजटाउन में शुरू होगी। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन को उपकप्तान बनाया गया है। यह सीरीज 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण होगी।

Read Also: नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पर की, लेकिन दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे

Roston Chase appointed the new West Indies Test captain: बात अगर नए कप्तान के करियर और प्रदर्शन की करें तो, 34 साल चेस ने अब तक 2265 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से 85 विकेट भी लिए हैं। कप्तान बनने के बाद उनकी पहली चुनौती अपने गिरते बल्लेबाज़ी आंकड़ों को सुधारना होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown