अमेरिका में टी20 खेलने के लिये रॉय ने छोड़ा ईसीबी का अनुबंध |

अमेरिका में टी20 खेलने के लिये रॉय ने छोड़ा ईसीबी का अनुबंध

अमेरिका में टी20 खेलने के लिये रॉय ने छोड़ा ईसीबी का अनुबंध

:   Modified Date:  May 25, 2023 / 10:16 PM IST, Published Date : May 25, 2023/10:16 pm IST

लंदन, 25 मई ( भाषा ) सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेलने के लिये इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का ‘वृद्धिशील अनुबंध’ छोड़ दिया है लेकिन इ्रसीबी ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में सीमित ओवरों की टीम में चयन के लिये उनके नाम पर विचार किया जायेगा ।

दुनिया भर में टी20 फ्रेंचाइजी लीग की बढती संख्या के बीच रॉय समेत इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों की भारी मांग है । रॉय, टॉपले, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, मैथ्यू पॉट्स और डेविड विले के ईसीबी के साथ वृद्धिशील अनुबंध हैं । इनसे उन्हें 66000 पाउंड सालाना मिलते हैं जो काउंटी तनख्वाह से इतर है ।

रॉय ने कहा कि उन्हें यह फैसला इसलिये लिया है क्योंकि उनके पास केंद्रीय अनुबंध नहीं है लेकिन इंग्लैंड के लिये खेलना उनके लिये फख्र की बात है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)