रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस तीन विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस तीन विकेट से हराया
नवी मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) नाडिन डि क्लर्क की 44 गेंद पर नाबाद 63 रन की शानदार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मौजूदा सत्र के शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराया।
गत चैंपियन मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 154 रन बनाये।
क्लर्क ने 20वें ओवर में आखिरी चार गेंदों पर 20 रन लगाकर आरसीबी को रोमांचक जीत दिला दी।
मुंबई इंडियंस के लिए निकोला कैरी और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट चटकाये।
भाषा आनन्द
आनन्द

Facebook


