RSA vs PAK Worldcup: विश्वकप में ख़त्म हुआ पाकिस्तान का सफर.. दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में दी पटखनी, देखें पूरा स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका की यह इस वर्ल्ड कप में पांचवीं जीत है और अब वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 10:54 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 10:57 PM IST

RSA vs PAK Worldcup Highlight

चेन्नई: पी चिदंबरम मैदान में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेलें गये मुकाबले में प्रोटियाज ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए अपने रास्ते को और आसान कर लिया है। वही पाकिस्तान इस हार के साथ ही औपचारिक रूप से इस विश्वकप से बाहर हो गया है। सेमीफायनल की रेस में बने रहने के लिए पाक को अपने सभी बचे चार मुकाबले जीतने थे लेकिन आज साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद उनकी उम्मीद धूमिल हो गई।

Satta Ka Bazar Voter Samajhdar : राजधानी के वोटर किसे देंगे जनादेश? जनता ने बताई अपने मन की बात, जानिए क्या कहा.. 

इस मैच में पाकिस्तानी टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो वह 46.4 ओवरों में 270 रन बनाकर सिमट गए थे, जिसमें कप्तान बाबर आजम 50 जबकि सऊद शकील के बल्ले से 52 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में तबरेज शम्सी ने 4 जबकि मार्को यान्सन ने तीन विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की इस मैच में हार के साथ अब उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है।

CG AAP 5th List PDF: आम आदमी पार्टी की 5वीं सूची जारी.. CM भूपेश बघेल के खिलाफ इस नेता को उतारा मैदान में

वही 271 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम एक समय 260 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन केशव महाराज और तबरेज शम्सी की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए टीम को इस मुकाबले में जीत दिला दी। अफ्रीका के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी एडन मारक्रम के बल्ले से देखने को मिली। साउथ अफ्रीका की यह इस वर्ल्ड कप में पांचवीं जीत है और अब वह प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान की टीम से गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट हासिल किए तो वहीं हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मा मीर ने 2-2 विकेट लिए।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें