रूद्रांक्ष ने बाकू निशानेबाजी विश्व कप में क्वालीफिकेशन की बाधा पार की |

रूद्रांक्ष ने बाकू निशानेबाजी विश्व कप में क्वालीफिकेशन की बाधा पार की

रूद्रांक्ष ने बाकू निशानेबाजी विश्व कप में क्वालीफिकेशन की बाधा पार की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : May 28, 2022/7:33 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय निशानेबाज रूद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल ने जूनियर विश्व कप की अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए अजरबेजान के बाकू में संयुक्त आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के अंतिम आठ चरण में जगह बनायी।

अंतिम चरण रविवार को होगा। भारत ने इस विश्व कप के लिये 12 सदस्यीय राइफल टीम भेजी है।

रूद्रांक्ष तीन हफ्ते पहले जूनियर विश्व कप की इसी स्पर्धा में विजेता रहे थे। उन्होंने 78 निशानेबाजों के क्वालीफिकेशन दौर में 628.8 अंक से चौथा स्थान हासिल किया जिसमें सर्बिया के लाजार कोवासेविच 630.6 अंक से शीर्ष पर रहे।

इस स्पर्धा में अन्य भारतीयों में दीपक कुमार 15वें, पार्थ मखिजा 26वें जबकि बधिर ओलंपिक चैम्पियन धनुष श्रीकांत 35वें स्थान पर रहे।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कोई भी निशानेबाज अगले चरण में नहीं पहुंच सकी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)