छह राज्यों में होगा ग्रामीण खेल महोत्सव ईशा ग्रामोत्सवम

छह राज्यों में होगा ग्रामीण खेल महोत्सव ईशा ग्रामोत्सवम

छह राज्यों में होगा ग्रामीण खेल महोत्सव ईशा ग्रामोत्सवम
Modified Date: August 1, 2025 / 02:24 pm IST
Published Date: August 1, 2025 2:24 pm IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण खेल उत्सव ईशा ग्रामोत्सवम का 17वां सत्र छह राज्यों में आयोजित किया जायेगा जिसकी शुरूआत दस अगस्त को मैसूर में होगी ।

इस साल आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुच्चेरी और ओडिशा के 35000 गांवों में इन खेलों का आयोजन होगा ।

अध्यात्मिक गुरू सदगुरू जग्गी वासुदेव द्वारा शुरू किये गए ईशा ग्रामोत्सवम में 6000 टीमें और 50000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे ।

 ⁠

इसमें पुरूष वॉलीबॉल और महिला थ्रो बॉल के टूर्नामेंट होंगे और फाइनल 21 सितंबर को कोयंबटूर में ईशा योग केंद्र पर खेला जायेगा ।

भाषा मोना पंत

पंत


लेखक के बारे में