रूस के क्रेमलेव एआईबीए अध्यक्ष चुने गये

रूस के क्रेमलेव एआईबीए अध्यक्ष चुने गये

रूस के क्रेमलेव एआईबीए अध्यक्ष चुने गये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 12, 2020 4:53 pm IST

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 12 दिसंबर (एपी) रूस के उमर क्रेमलेव को शनिवार को वर्चुअल बैठक में परेशानियों में घिरे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) का अध्यक्ष चुना गया।

ओलंपिक अधिकारियों की उनकी उम्मीदवारी को लेकर स्पष्ट चिंताओं के बावजूद उन्हें अध्यक्ष चुना गया।

संचालन संस्था एआईबीए ने कहा कि क्रेमलेव ने पांच उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में 57 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल किये। इसमें 155 राष्ट्रीय महासंघों ने हिस्सा लिया। क्रेमलेव 2017 से रूस मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष हैं।

 ⁠

स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित संचालन संस्था द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार क्रेमलेव ने शनिवार को कहा, ‘‘एआईबीए का कर्जा उतारना पहली प्राथमिकता होगी। ’’

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने पिछले साल एआईबीए से ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी स्पर्धा के आयोजन की जिम्मेदारी छीन ली थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि क्रेमलेव की जीत से एआईबीए की समस्या का निदान होने में मदद मिलेगी या नहीं जो 2024 में पेरिस ओलंपिक से पहले मान्यता हासिल करना है।

तोक्यो ओलंपिक में मुक्केबाजी स्पर्धा आयोजित की जायेगी लेकिन आईओसी ने अगले साल पुरूष टूर्नामेंट और महिला टूर्नामेंट तथा क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के आयोजन से एआईबीए को बाहर कर दिया था।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में