रूस के उस्त्युगोव ओलंपिक का एक और स्वर्ण वापस लिया गया

रूस के उस्त्युगोव ओलंपिक का एक और स्वर्ण वापस लिया गया

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

लुसाने, 27 अक्टूबर (एपी) रूस के खिलाड़ी एवजेनी उस्त्युगोव के डोपिंग मामले से जुड़ी सुनवाई में हारने के बाद ओलंपिक के दूसरे स्वर्ण से हाथ धोना पड़ा।

इस खेल की डोपिंग रोधी इकाई (बायथलॉन इंटिग्रिटी यूनिट) ने मंगलवार को कहा कि उस्त्युगोव ने 2010 शीतकालीन ओलंपिक वैनकुवर में 15 किलोमीटर बायथॉन में स्वर्ण पदक और उसी साल जीत गये कांस्य पदक जीता था जिसे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से पुष्टि के बाद वापस लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खेल पंचाट ने खून के नमूने के आधार पर उनके खिलाफ फैसला सुनाया है।

एपी आनन्द मोना

मोना