रूड और सिटसिपास बार्सीलोना ओपन के सेमीफाइनल में |

रूड और सिटसिपास बार्सीलोना ओपन के सेमीफाइनल में

रूड और सिटसिपास बार्सीलोना ओपन के सेमीफाइनल में

:   Modified Date:  April 20, 2024 / 12:25 PM IST, Published Date : April 20, 2024/12:25 pm IST

बार्सीलोना, 20 अप्रैल ( एपी ) कैस्पर रूड और स्टेफानोस सिटसिपास ने बार्सीलोना ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और दोनों की टक्कर लगातार दूसरे फाइनल में हो सकती है ।

रूड ने मात्तेओ अर्नाल्डी को 6 . 4, 6 . 3 से हराकर सत्र में 27वीं जीत दर्ज की । वहीं सिटसिपास ने फाकुंडो डियाज को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6 से मात दी ।

रूड का सामना अब थॉमस मार्टिन ई से होगा जिन्होंने कैमरन नॉरी को 7 . 6, 7 . 6 से हराया । वहीं सिटसिपास की टक्कर डुसान लाजोविच से होगी जिन्होंने आर्थर फिल्स को 6 . 4, 3 . 6, 6 . 2 से मात दी ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्काराज टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव दूसरे दौर में हार गए ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)