रिबाकिना ने स्वियातेक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

रिबाकिना ने स्वियातेक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

रिबाकिना ने स्वियातेक को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
Modified Date: April 20, 2024 / 09:39 pm IST
Published Date: April 20, 2024 9:39 pm IST

स्टुटगार्ट (जर्मनी), 20 अप्रैल (एपी) एलिना रिबाकिना ने शनिवार को शीर्ष रैंकिंग की इगा स्वियातेक को 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर पोर्शे ग्रां प्री फाइनल में जगह बनायी।

रिबाकिना ने स्वियातेक की लगातार तीसरी ट्राफी जीतने की उम्मीद तोड़ दी।

दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी रिबाकिना ने मैच के दौरान 10 ऐस जमाये जबकि 13 में से 11 ब्रेक प्वाइंट बचाये।

 ⁠

रिबाकिना ने इस तरह दो घंटे 49 मिनट में जीत हासिल की। यह स्वियातेक के खिलाफ छह भिड़ंत में उनकी चौथी जीत है।

अब फाइनल में रिबाकिना का सामना यूक्रेन की मार्टा कोस्तयुक और विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंद्रोयूसोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में