सचिन बेबी के नाबाद शतक से केरल ने की वापसी

सचिन बेबी के नाबाद शतक से केरल ने की वापसी

सचिन बेबी के नाबाद शतक से केरल ने की वापसी
Modified Date: January 10, 2023 / 10:01 pm IST
Published Date: January 10, 2023 10:01 pm IST

थुम्बा (तिरूवनंतपुरम), 10 जनवरी (भाषा) अनुभवी बल्लेबाज सचिन बेबी (नाबाद 133) के नौवें प्रथम श्रेणी शतक से मेजबान केरल ने खराब शुरुआत से उबरते हुए मंगलवार को यहां सेना के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन छह विकेट पर 254 रन बनाए।

सचिन उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब केरल की टीम नौवें ओवर में 19 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

सचिन ने सलमान निजार (42) और अक्षय चंद्रन (32) के साथ उपयोगी साझेदारियां की।

 ⁠

दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान सिजोमोन जोसेफ 29 रन बनाकर सचिन का साथ निभा रहे थे। सचिन ने अब तक 235 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके जड़े हैं।

सेना की ओर से पूनम पूनिया और दिवेश पठानिया ने दो-दो विकेट चटकाए।

जमशेदपुर में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच मैच के पहले दिन 18 विकेट गिरे। रवि किरण (42 रन पर पांच विकेट), पंकज कुमार राव (27 रन पर तीन विकेट) और वासुदेव बारेथ (27 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने झारखंड की टीम 103 रन पर सिमट गई।

छत्तीसगढ़ ने भी हालांकि अविनाश धालीवाल के नाबाद 46 रन के बावजूद 95 रन तक आठ विकेट गंवा दिए है।

अलूर में कर्नाटक ने राजस्थान को 129 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक और विजय कुमार विशाक ने चार-चार विकेट चटकाए।

पोरवोरिम ने पुडुचेरी ने गोवा को 223 रन पर समेटने के बाद बिना विकेट खोए 17 रन बना लिए हैं।

भाषा

सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में