World Athletics Championships 2025: Sachin Yadav ने किया दमदार प्रदर्शन, चौथे स्थान पर रहे, Neeraj Chopra टॉप-3 से बाहर

sachin yadav भारतीय जेवलिन थ्रोअर हैं जिन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शानदार शुरुआत की। उनके 86.27 मीटर के थ्रो ने भारत को मेडल की उम्मीद दी है।

World Athletics Championships 2025: Sachin Yadav ने किया दमदार प्रदर्शन, चौथे स्थान पर रहे, Neeraj Chopra टॉप-3 से बाहर

World Athletics Championships 2025 / Image Source: IBC24

Modified Date: September 18, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: September 18, 2025 5:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • Neeraj Chopra 82.21m के साथ 8वें स्थान पर रहे।
  • Keshorn Walcott ने 89.42m थ्रो कर Gold Medal जीता।
  • Sachin Yadav मेडल से बस एक कदम चुके।

World Athletics Championships 2025:- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का फाइनल टोक्यो में खेला जा रहा है, जहां भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जहां एक तरफ चैंपियन नीरज चोपड़ा मेडल से चूक गए, वहीं sachin yadav ने अपनी दमदार थ्रो से सबका ध्यान खींचा है। Sachin Yadav, जो भारत के उभरते हुए जेवलिन थ्रोअर हैं, ने फाइनल में 86.27 मीटर का पहला थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

Sachin Yadav कौन हैं?

Sachin Yadav का जन्म भारत में हुआ है, और वह एथलेटिक्स की दुनिया में तेजी से उभर रहे हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत जूनियर स्तर पर की, जहां उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया। sachin yadav ने जेवलिन थ्रो को अपना मुख्य खेल चुना, और उनके कोच ने उनकी क्षमता को जल्दी पहचाना।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025

World Athletics Championships  के Javelin Throw Final में भारत के दोनों एथलीट्स Sachin Yadav और Neeraj Chopra मेडल हासिल करने में नाकाम रहे। Sachin Yadav ने 86.27 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंककर चौथा स्थान हासिल किया, जबकि Neeraj Chopra 84.03 मीटर के साथ 8वें नंबर पर रहे।

 ⁠
रैंक खिलाड़ी देश बेस्ट थ्रो मेडल
1 Keshorn Walcott Trinidad & Tobago 88.16m 🥇 Gold
2 Anderson Peters Grenada 87.38m 🥈 Silver
3 Curtis Thompson USA 86.67m 🥉 Bronze
4 Sachin Yadav India 86.27m
8 Neeraj Chopra India 84.03m
Arshad Nadeem Pakistan 82.75m

भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन

  • Sachin Yadav:

    • पहला थ्रो – 86.27m (उनका बेस्ट)

    • तीसरा थ्रो – 85.71m

    • पाँचवाँ थ्रो – 85.96m

    • चौथे नंबर पर समाप्त किया।

  • Neeraj Chopra:

    • पहला थ्रो – 83.65m

    • दूसरा थ्रो – 84.03m (बेस्ट)

    • तीसरा थ्रो – फाउल

    • कुल मिलाकर 8वें स्थान पर रहे।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.