SAFF Championship : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए होगी कुवैत से भिड़ंत

SAFF Championship 2023 : निर्धारित समय तक भारत और लेबनान की टीमें गोलरहित थी और फिर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया।

SAFF Championship : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, खिताब के लिए होगी कुवैत से भिड़ंत

SAFF Championship

Modified Date: July 2, 2023 / 08:31 am IST
Published Date: July 2, 2023 8:31 am IST

नई दिल्ली : SAFF Championship 2023 : भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने शनिवार को बेंगलुरु के श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में अब मंगलवार को भारत का सामना कुवैत से होगा।

यह भी पढ़ें : UPSC के कई पदों के लिए परीक्षा आज, राजधानी में बनाए गए 24 केंद्र 

पहले भी हो चूका है भारत-लेबनान का आमना-सामना

SAFF Championship 2023 : निर्धारित समय तक भारत और लेबनान की टीमें गोलरहित थी और फिर मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला गया। पेनल्टी शूटआउट में भारत की ओर से चार और लेबनान की ओर से दो ही गोल हो पाए। दोनों टीमों ने इससे पहले ग्रुप चरण में गोल रहित ड्रा खेला था। वहीं भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर खिताब जीता था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : टैक्स घटाकर आम लोगों को दी गई राहत, वित्त मंत्री ने GST के गिनाए फायदे…. 

पेनल्टी शूटआउट रहा कुछ ऐसा

SAFF Championship 2023 : पेनल्टी शूटआउट में लेबनान अपने चौथे प्रयास में गोल करने से चूक गया। भारत के लिए पहला गोल सुनील छेत्री ने किया और गुरप्रीत सिंह संधू ने पहला गोल सेव किया। इसके बाद अनवर अली, उदंता सिंह ने एक-एक गोल कर भारत की बढ़त को कायम रखा। इसके बाद फिर नाओरेम सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल कर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.