साहा ने बीसीसीआई जांच समिति को ‘सबकुछ’ बताया

साहा ने बीसीसीआई जांच समिति को ‘सबकुछ’ बताया

साहा ने बीसीसीआई जांच समिति को ‘सबकुछ’ बताया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 5, 2022 7:34 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) साक्षात्कार नहीं देने पर पत्रकार द्वारा धमकी देने का आरोप लगाने वाले अनुभवी भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बीसीसीआई की जांच कर रही समिति को सारी जानकारी का खुलासा कर दिया है।

तीन सदस्यीय समिति ने इस पत्रकार के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये शनिवार को साहा से मुलाकात की।

साहा ने यहां समिति के समक्ष प्रस्तुत होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे जो कुछ पता था, मैंने वो सब समिति को बता दिया है। मैंने उनके साथ सारी जानकारी साझा कर दी है। मैं आपको अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकता। बीसीसीआई ने मुझे बैठक के बारे में बाहर बताने को मना किया है क्योंकि वे ही आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। ’’

 ⁠

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में