ओलंपिक 2024, 2028 की तैयारी के लिये साइ ने 398 कोचों की नियुक्ति की |

ओलंपिक 2024, 2028 की तैयारी के लिये साइ ने 398 कोचों की नियुक्ति की

ओलंपिक 2024, 2028 की तैयारी के लिये साइ ने 398 कोचों की नियुक्ति की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 16, 2022/7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी ( भाषा ) भारतीय खेल प्राधिकरण ( साइ ) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने पेरिस और लॉस एंजिलिस ओलंपिक समेत महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की तैयारी के लिये 21 खेलों में विभिन्न स्तरों पर 398 कोचों की नियुक्ति की है ।

कोचों और सहायक कोचों में कई जाने माने नाम है जिनमें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल ताखड़ शामिल है । वह अब नौकायन कोच होंगे ।

राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता शिल्पी शेरोन कुश्ती में सहायक कोच होंगी जबकि ओलंपियन जिंसी फिलीप एथलेटिक कोच होंगी ।

विभिन्न अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली प्रणामिका बोरा मुक्केबाजी कोच होंगी ।

खेल मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ खेल मंत्रालय ने ओलंपिक 2024 और 2028 समेत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को 360 डिग्री सहायता देने के प्रयासों के तहत ये नियुक्तियां की है ।’’

कुल 398 में से 101 कोच पीएसयू या अन्य सरकारी उपक्रमों से प्रति नियुक्ति पर आये हैं ।

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि उच्चतम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कई पूर्व खिलाड़ियों ने इन पदों के लिये आवेदन किया और चुने गए । वे खिलाड़ियों की मानसिक दृढता पर भी काम कर सकेंगे जो विश्व स्तर पर खेलने के लिये सफलता की कुंजी है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)