सैफ के अर्धशतक से कर्नाटक के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में रेलवे का पलड़ा भारी |

सैफ के अर्धशतक से कर्नाटक के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में रेलवे का पलड़ा भारी

सैफ के अर्धशतक से कर्नाटक के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में रेलवे का पलड़ा भारी

:   Modified Date:  February 3, 2024 / 06:38 PM IST, Published Date : February 3, 2024/6:38 pm IST

सूरत, तीन फरवरी (भाषा) मोहम्मद सैफ के नाबाद अर्धशतक से रेलवे ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के कम स्कोर वाले मैच में शनिवार को दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट पर 209 रन बना लिये।

पहली पारी में 19 रन से पिछड़ने वाली रेलवे की टीम के पास अब 190 रन की बढ़त है। यह स्कोर कर्नाटक के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योकि टीम इस मुश्किल पिच पर अपने कप्तान और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बिना खेल रही है।

इससे पहले दो वामहस्त स्पिनरों आकाश पांडे (63 रन पर पांच विकेट) और अयान चौधरी (39 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने कर्नाटक की पहली पारी 174 रन पर सिमट गयी।

पहली पारी में लचर बल्लेबाजी करने वाले रेलवे की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही। टीम ने 13 रन तक दो विकेट गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कप्तान प्रथम सिंह (33) और सैफ (नाबाद 51) तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी।

सैफ ने इसके बाद साहब युवराज सिंह (28) के साथ 44 रन रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया।

विकेटकीपर सूरज आहूजा ने 68 गेंद में 48 रन बनाकर रेलवे की बढ़त को और मजबूत की।

इससे पहले कर्नाटक की टीम ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 90 से की । विकेटकीपर शरत श्रीनिवास (24) और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख (24) की जुझारू पारियों से टीम 174 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।

गुप के अन्य मैच में मोहाली में चंडीगढ़ के खिलाफ अनमोलप्रीत सिंह (202) के दोहरे शतक और प्रभसिमरन सिंह (नाबाद 171) की शतकीय पारी से पंजाब ने पहली पारी में  दो विकेट पर 477 रन बना लिये।

त्रिपुरा ने अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 330 रन बनाकर मजबूत वापसी की। पहली पारी में 146 रन बनाने वाली इस टीम के पास अब 304 रन की बढ़त है।

पोरवोरिम में मोहित रेडकर (70 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से तमिलनाडु की पहली पारी को 273 रन पर समेटने के बाद गोवा ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिये।

गोवा ने पहली पारी में 241 रन बनाये थे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)