मिलान के खिताबी अभियान को सैमपडोरिया ने दिया झटका, 1-1 की बराबरी पर रोका

मिलान के खिताबी अभियान को सैमपडोरिया ने दिया झटका, 1-1 की बराबरी पर रोका

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मिलान, तीन अप्रैल (एपी) एसी मिलान के सीरी ए (इटली की शीष फुटबॉल लीग) चैम्पियन बनने के अभियान को उस समय झटका लग जब शनिवार को 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही सैमपडोरिया ने उसे 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

इस ड्रा मुकाबले के बाद एसी मिलान के नाम 29 मैच में 60 अंक है जबकि तालिका में शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान के 27 मैचों में 65 अंक है। सैमपडोरिया की टीम 29 मैचों में 36 अंक के साथ 20 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर है।

जेन्स पेट्टर हौग ने आखिरी क्षणों (87वें मिनट) में गोल कर मिलान को हार से बचाया। इससे पहले फाबियो क्वाग्लेरेला ने 57वें मिनट में गोल कर सैमपडोरिया का खाता खोला था।

इसके दो मिनट बाद मिडफील्डर एड्रियन सिल्वा को रेड कार्ड दिखाया गया और सैमपडोरियो को 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेलना पड़ा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता