सैमसोनोवा, इरानी बैड होमबर्ग ओपन में आगे बढ़े

सैमसोनोवा, इरानी बैड होमबर्ग ओपन में आगे बढ़े

सैमसोनोवा, इरानी बैड होमबर्ग ओपन में आगे बढ़े
Modified Date: June 26, 2023 / 12:48 pm IST
Published Date: June 26, 2023 12:48 pm IST

बैड होमबर्ग (जर्मनी), 26 जून (एपी) दूसरी वरीयता प्राप्त ल्यूडमिला सैमसोनोवा ने विक्टोरिया टोमोवा पर 6-1, 6-4 से जीत के साथ बैड होमबर्ग  ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

  सारा इरानी ने बेल्जियम की क्वालीफायर मैरीना जैनेवस्का को 6-2, 6-3 से शिकस्त देकर विंबलडन के 2016 सत्र के बाद टूर-स्तर पर घसियाले कोर्ट पर पहली जीत दर्ज की।

नौवीं वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा ने स्थानीय खिलाड़ी सबाइन लिसिकी को 3-6, 6-1, 7-5 से हराया तो वहीं रूस की एवगेनिया रोडिना ने अमेरिका की केटी वोलिनेट्स को 6-0, 6-4 से मात दी।

 ⁠

एलिज कोर्नेट और रेबेका मसारोवा ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत  के साथ दूसरे दौर में जगह पक्की की।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में