संधू ने डिगबोई में दो शॉट की बढ़त बनाई

संधू ने डिगबोई में दो शॉट की बढ़त बनाई

संधू ने डिगबोई में दो शॉट की बढ़त बनाई
Modified Date: November 18, 2025 / 07:01 pm IST
Published Date: November 18, 2025 7:01 pm IST

डिगबोई (असम), 18 नवंबर (भाषा) युवराज संधू ने सात अंडर 65 के शानदार स्कोर के साथ मंगलवार को यहां एक करोड़ रुपये इनामी इंडियन ऑयल सर्वो मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में पहले दौर के बाद दो शॉट की बढ़त बना ली।

पीजीटीआई रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे युवराज ने आठ बर्डी की लेकिन एक बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर सात अंडर रहा।

युवराज ने वीर अहलावत, अंशुल कबटियाल, शिवेंद्र सिंह सिसोदिया, युवराज सिंह और बांग्लादेश के मोहम्मद सोमरत सिकदर पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है।

 ⁠

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में