संगीता ने हंगरी रैंकिंग सीरीज कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
संगीता ने हंगरी रैंकिंग सीरीज कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
बुडापेस्ट, 15 जुलाई (भाषा) भारतीय पहलवान संगीता फोगाट ने शनिवार को यहां हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।
संगीता उन छह प्रदर्शन करने वाले पहलवानों में शामिल थीं जो भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
संगीता को पहले हार मिली लेकिन फिर उन्होंने दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए जीत हासिल की। वह सेमीफाइनल हार गयी लेकिन हंगरी की युवा पहलवान विक्टोरिया बोरसोस के खिलाफ कांस्य पदक के प्लेऑफ में 6-2 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं।
संगीता ने पिछले साल 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती थी।
भाषा नमिता पंत
पंत

Facebook



