सांगवान विजय हजारे ट्राफी में दिल्ली की अगुवाई करेंगे, टीम में धवन भी शामिल

सांगवान विजय हजारे ट्राफी में दिल्ली की अगुवाई करेंगे, टीम में धवन भी शामिल

सांगवान विजय हजारे ट्राफी में दिल्ली की अगुवाई करेंगे, टीम में धवन भी शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: February 12, 2021 2:00 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) बायें हाथ के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान आगामी विजय हजारे ट्राफी राष्ट्रीय एकदिवसीय (50 ओवर) प्रतियोगिता में दिल्ली की अगुवाई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी टीम में रखा गया है।

धवन को 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन बायें हाथ के इस बल्लेबाज को कप्तानी का जिम्मा नहीं दिया गया क्योंकि 20 फरवरी से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के पहले सप्ताह के बाद राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण वह शायद घरेलू टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाये।

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए धवन के राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने की संभावना है।

 ⁠

आशु दानी की अध्यक्षता वाली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति ने हिम्मत सिंह को टीम का उपकप्तान बनाया है।

टीम में में मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, नितिन राणा, उन्मुक्त चंद और जोंटी सिद्धू जैसे नियमित खिलाड़ी हैं।

टीम: प्रदीप सांगवान (कप्तान), शिखर धवन, मनजोत कालरा, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, नितीश राणा, हिम्मत सिंह (उपकप्तान), उन्मुक्त चंद, जोंटी सिद्धू, ललित यादव, सिद्धांत शर्मा, अनुज रावत (विकेटकीपर), लक्ष्य थरेजा ( विकेटकीपर), हितेन दलाल, कुंवर बिधूड़ी, वैभव कांडपाल, सिमरजीत सिंह, शिवांक वशिष्ठ, शिवम शर्मा, विजन पंचाल, कुलवंत खेज रोलिया, तेजस बरोका।

कोच: राज कुमार शर्मा ।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में