सानिया . एंडरेजा की जोड़ी कतर ओपन के सेमीफाइनल में

सानिया . एंडरेजा की जोड़ी कतर ओपन के सेमीफाइनल में

सानिया . एंडरेजा की जोड़ी कतर ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: March 3, 2021 3:24 pm IST

दोहा, तीन मार्च ( भाषा ) भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की एंडरेजा क्लेपाच की जोड़ी सीधे सेटों में जीत दर्ज करके कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई ।

सानिया और क्लेपाच ने चौथी वरीयता प्राप्त अन्ना ब्लिंकोवा और गैब्रियला डाबरोवस्की को 6 . 2, 6 . 0 से हराया । अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा जिन्होंने नीदरलैंड की किकि बर्टेंस और लेसले पी केरखोव को 4 . 6, 6 . 4, 13 . 11 से मात दी ।

भाषा

 ⁠

मोना

मोना


लेखक के बारे में