संजीव चुरीवाला की जगह आनंद कृपालु आरसीबी के चेयरमैन बने

संजीव चुरीवाला की जगह आनंद कृपालु आरसीबी के चेयरमैन बने

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 03:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) डियाजियो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद कृपालु एक अक्टूबर से संजीव चूरीवाला की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के चेयनमैन का पद संभालेंगे।

आनंद डियाजियो इंडिया के सीईओ के साथ प्रबंध निदेशक भी हैं।

फ्रेंचाइजी के नेतृत्व में बदलाव को लेकर आनंद ने कहा, ‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर डियाजियो इंडिया का एक अभिन्न हिस्सा है और मैं पिछले छह वर्षों से पर्दे के पीछे से टीम की यात्रा का हिस्सा रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ नये सत्र की शुरूआत से विराट (कोहली), माइक हेसन और साइमन कैटिच के साथ टीम का नेतृत्व करना एक नया रोमांचक अध्याय बनेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरसीबी और डियाजियो में योगदान के लिये संजीव को शुक्रिया करने के साथ भविष्य की नयी भूमिका के लिये शुभकामनाएं देना चाहूंगा।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता