संजू एमएस, पवन थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीते
संजू एमएस, पवन थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में जीते
बैकॉक, 24 मई (भाषा)राष्ट्रीय खेलों के कांस्य पदक विजेता संजू एमएस और रजत पदक विजेता पवन बर्थवाल ने चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शनिवार को अपने अपने मुकाबले जीते ।
संजू ने जापान के सारी कोकुफू को 5 . 0 से हराया और अब वह महिलाओं के 60 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई ।
वहीं सेना के बर्थवाल ने थाईलैंड के टी साएंगफेत को पुरूषों के 55 किलोवर्ग में 4 . 1 से मात दी ।
भारत ने विश्व मुक्केबाजी के तत्वावधान में हो रहे टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा है ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



