सातवीं बार असम में होगी संतोष ट्रॉफी
सातवीं बार असम में होगी संतोष ट्रॉफी
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप संतोष ट्रॉफी बुधवार से असम में शुरू होगी जो सातवीं बार इसकी मेजबानी कर रहा है ।
पहली बार असम में 1959 . 60 में संतोष ट्रॉफी खेली गई थी ।
टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर के लिये सभी राज्यों की टीमों को नौ समूहों में बांटा गया है और हर समूह की शीर्ष टीम फाइनल दौर में खेलेगी ।
मेजबान और पिछले सत्र की उपविजेता असम, पश्चिम बंगाल और केरल सीधे फाइनल दौर में खेलेंगे ।
नॉकआउट क्वार्टर फाइनल दो और तीन फरवरी को होंगे जबकि सेमीफाइनल पांच फरवरी को और फाइनल आठ फरवरी को खेला जायेगा ।
भाषा मोना
मोना


Facebook


