होटल प्लानर टूर पर सप्तक तलवार 18वें स्थान पर

होटल प्लानर टूर पर सप्तक तलवार 18वें स्थान पर

होटल प्लानर टूर पर सप्तक तलवार 18वें स्थान पर
Modified Date: June 20, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: June 20, 2025 3:37 pm IST

प्लेन्यूफ वैल आंद्रे (फ्रांस), 20 जून (भाषा) भारत के सप्तक तलवार ने होटल प्लानर टूर के गोल्फ टूर्नामेंट के पहले राउंड में अंडर 69 का कार्ड खेला और पहले दिन के बाद वह संयुक्त 18वें स्थान पर हैं।

तलवार ने अपना राउंड पहले नौ होल से शुरू किया जिसमें उन्होंने एक बर्डी के मुकाबले दो बोगी कीं।

बैक नाइन में उन्होंने 11वें तथा 14वें होल पर शॉट लगाकर दिन का अंत एक अंडर पर किया।

 ⁠

मैक्स कैनेडी ने 10 अंडर 60 का स्कोर बनाकर कोर्स रिकार्ड बनाया और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के जेम्स मॉरिसन से चार शॉट आगे हैं।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में